देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल - CGKIRAN

देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल


 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आखिरकार विराम लग गया। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहा संशय बुधवार को खत्म हो गया। देवेंद्र फडणवीस बृहस्पतिवार को तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। महायुति में शामिल शिवसेना प्रमुख व कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे व एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस आज यानी गुरुवार को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह राज्य के 21वें मुख्यमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में आयोजित समारोह में एनसीपी नेता अजित पवार सहित दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. 

नागपुर के सबसे युवा मेयर बने

जनसंघ और बाद में भाजपा नेता रहे स्व. गंगाधर फडणवीस के बेटे देवेंद्र ने कम उम्र में ही राजनीति में कदम रख दिया था। 1989 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए। 1992 में नागपुर भाजयुमो इकाई के अध्यक्ष बने। इसी साल उन्होंने नागपुर के रामनगर वार्ड से अपना पहला नगरपालिका चुनाव जीता और 21 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के सबसे युवा पार्षद बन गए। 1994 में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष बने। 1997 में 27 साल की उम्र में यहां के सबसे युवा मेयर बने। फडणवीस ने 1999 में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 

महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार

विधान भवन में आयोजित विधायक दल की बैठक में, गुजरात के पूर्व सीएम और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपानी ने घोषणा की कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. बैठक में बोलते हुए भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में "डबल इंजन सरकार" विकास को बढ़ावा देगी. वहीं, फडणवीस ने उन पर भरोसा जताने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा कि 20 नवंबर के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की शानदार जीत पीएम मोदी द्वारा दिए गए "एक है तो सुरक्षित है" के मंत्र के कारण थी.

विधान भवन की बैठक में, राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. बुधवार को विधायक दल की बैठक से पहले यहां आयोजित राज्य भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शीर्ष पद के लिए फडणवीस के नाम को अंतिम रूप दिया गया. राजभवन में पत्रकारों से बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, एकनाथ शिंदे से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि यह शिवसेना और महायुति सदस्यों की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें. उन्हें पूरा विश्वास है कि शिंदे उनका साथ देंगे. बता दें कि, शिंदे स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए ठाणे में डेरा डाले हुए थे, जिससे महायुति गठबंधन में आंतरिक कलह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, वे मंगलवार को मुंबई लौट आए.

 तीसरी बार महाराष्ट्र की सत्ता की कुर्सी संभालेंगे फडणवीस

फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र की सत्ता की कुर्सी संभालेंगे जहां पहली बार उन्होंने पूरे पांच साल तो दूसरी बार महज तीन दिन की सरकार चलाई। बीते पांच साल में जिस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति बदली उस तरह देवेंद्र फडणवीस की भूमिका भी बदली। वह कभी तीन दिन के मुख्यमंत्री, कभी नेता प्रतिपक्ष तो कभी उपमुख्यमंत्री रहे। 

पीएम मोदी, 19 सीएम व डिप्टी सीएम पहुंचेंगे

राज्यपाल ने बृहस्पतिवार शाम 5:30 बजे फडणवीस को शपथ के लिए आमंत्रित किया है। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, 19 सीएम व उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। 0विधान भवन में हुई बैठक में आमराय से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने अजीत व शिंदे के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads