छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट फिर हुई तेज, इन चेहरों को मिल सकता है मौका - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट फिर हुई तेज, इन चेहरों को मिल सकता है मौका

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें एक बार फिर से जोर पकड़ रही हैं. छत्तीसगढ़ में  मंत्री मंडल विस्तार की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं. रुक रुक कर खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार करेगी. बताया जा रहा है कि राज्यपाल रमेन डेका का बस्तर दौरा रद्द होने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह बताया गया है कि बस्तर में खराब मौसम के कारण राज्यपाल का दो दिवसीय दौरा रद्द करना पड़ा.   दरअसल,  30 दिसम्बर से पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है. भाजपा की बैठक में एकराय से जिला अध्यक्षों के नाम पर मुंहर लग जाएगी. इसके ठीक बाद कभी भी सीएम साय के मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. इस बीच भाजपा के अंदरखाने में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है. हालांकि, इस विषय पर किसी भी स्तर पर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में केवल इतना कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए.ऐसे में माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक छत्तीसगढ़ सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है. वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन 29 दिसम्बर को रायपुर आने वाले हैं. उनके आगमन के बाद पार्टी संगठन की बैठक आयोजित होगी, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

इन नामों की चर्चा तेज

मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ कुल मंत्री पद हरियाणा की तरह 13 के बजाय 14 हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में 2 के बजाय 3 विधायकों को जगह मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमडंल विस्तार के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. भाजपा के भीतरखाने से खबर आ रही है कि मंत्री पद के लिए अमर अग्रवाल, किरण सिंहदेव, गजेंद्र यादव, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर में से किन्हीं 3 को मंत्री बनाये जाने की चर्चा सबसे ज्यादा है. 

बता दें कि किरण सिंहदेव अभी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. किरण सिंहदेव मंत्री बनते हैं तो शिवरतन शर्मा और अनुराग सिंहदेव में से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के लिये सौरभ सिंह का नाम भी रेस में बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही  प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा.


मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के बाद विष्णु देव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी, इसके अलावा अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था. ऐसे में कुल मिलाकर मंत्रियों की संख्या 12 हो गई थी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम मंत्रियों की संख्या 13 हो सकती है. ऐसे में एक पद खाली था. एक पद खाली चल रहा था. वहीं, साय कैबिनेट में शामिल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.  ऐसे में दो मंत्रियों की जगह खाली है. हालांकि, चर्चा है की हरियारण की तरह ही यहां मंत्रियों की संख्या 13 के बजाय 14 हो सकता है. ऐसे में 2 की बजाय 3 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads