छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना में अभिनेत्री सनी लियोन का नाम हितग्राही के रूप में सामने आया है। हितग्राही की डिटेल में पति का नाम जॉनी सिंस का नाम दर्ज है। ग्राम तालुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत इस योजना का लाभ मार्च 2024 से एक खाते में दिया जा रहा है, जो असल में गांव के निवासी वीरेंद्र जोशी का है। जोशी के खाते में पैसे भी जमा हो रहे थे। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने और इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई भी की है. बता दें कि बस्तर में एक युवक सनी लियोन के नाम से योजना का लाभ ले रहा था. इसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है. मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है. संबंधित युवक के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन का नाम , खाते में जा रहा हर माह 1000 रूपये
Sunday, December 22, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना में अभिनेत्री सनी लियोन का नाम हितग्राही के रूप में सामने आया है। हितग्राही की डिटेल में पति का नाम जॉनी सिंस का नाम दर्ज है। ग्राम तालुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत इस योजना का लाभ मार्च 2024 से एक खाते में दिया जा रहा है, जो असल में गांव के निवासी वीरेंद्र जोशी का है। जोशी के खाते में पैसे भी जमा हो रहे थे। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने और इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई भी की है. बता दें कि बस्तर में एक युवक सनी लियोन के नाम से योजना का लाभ ले रहा था. इसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है. मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है. संबंधित युवक के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है.
जांच में जुटे तहसीलदार
मामला सामने आने के बाद तहसीलदार जाली जेम्स और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने ग्राम तालुर में जांच शुरू की। ग्राम तालुर में इस योजना के कुल 310 लाभार्थी हैं। फ्राड करने वाले युवक की शिनाख्त कर ली गई है। प्रशासन उस पर एफआइआर दर्ज करने की तैयारी में है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Previous article
Next article