10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 की समय सारणी जारी कर दी है. हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक होगी. वहीं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी. दोनों परीक्षाएं सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी.
पिछले वर्ष छह लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
गत वर्ष 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग छह लाख परीक्षार्थियों शामिल हुए। इनमें 10वीं में तीन लाख 40 हजार 220 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम 75.61 प्रतिशत रहा। वहीं, 10वीं में 73 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया।
इसी तरह 12वीं की परीक्षा में दो लाख 58 हजार 700 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा। 12वीं में 23 विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान बनाया।
प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख तय
10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 31 जनवरी के बीच होगी। माशिमं ने कहा स्कूल सुविधानुसार तारीख कर 31 जनवरी तक आयोजित करना होगा। इसी तरह इन कक्षाओं के प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी भी जारी कर दिया है। प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 29 जनवरी तक होगी। यानी इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा एक ही माह में संपन्न होगी।