छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में धान खरीदी का सिलसिला अनवरत जारी है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. सीएम साय ने रविवार को धान तिहार पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में मोदी की गारंटी के तहत हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है. यह खरीदी 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. राज्य में 14 नवंबर से अब तक कुल 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 1.91 लाख किसानों ने अपना धान विक्रय किया है. धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1575 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। सीएम ने कहा था कि धान खरीदी को लेकर प्रदेश में जो अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. 14 नवंबर से शुरू हुआ धान खरीदी का सिलसिला लगातार जारी है. धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ में इस साल इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान हैं. इस साल कुल 160 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का अनुमान जताया गया है. प्रदेश में कुल 2739 उपार्जन केन्द्रों के जरिए धान खरीदी के इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.
अब तक 8 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी
Tuesday, November 26, 2024
Edit
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में धान खरीदी का सिलसिला अनवरत जारी है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. सीएम साय ने रविवार को धान तिहार पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में मोदी की गारंटी के तहत हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है. यह खरीदी 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. राज्य में 14 नवंबर से अब तक कुल 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 1.91 लाख किसानों ने अपना धान विक्रय किया है. धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1575 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। सीएम ने कहा था कि धान खरीदी को लेकर प्रदेश में जो अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. 14 नवंबर से शुरू हुआ धान खरीदी का सिलसिला लगातार जारी है. धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ में इस साल इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान हैं. इस साल कुल 160 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का अनुमान जताया गया है. प्रदेश में कुल 2739 उपार्जन केन्द्रों के जरिए धान खरीदी के इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.
Previous article
Next article