10वें राउंड में सुनील सोनी को एकतरफा बढ़त
1
0वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने ताबड़तोड़ बढ़त बना ली है। भाजपा के सुनील सोनी 20 हजार की लीड पार कर गए हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। कांग्रेस का दफ्तर भी खाली पड़ा है।
शुरूआत से ही कांग्रेस को लगा झटका
दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई जिसमें बीजेपी आगे रही, 264 डाक मतपत्रों की गिनती हो चुकी है।EVM की गिनती शुरू हो गई। शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। पहले राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा पीछे चल रहे हैं।
इस बार हुई कम वोटिंग
साल 2024 में हुए उपचुनाव में यहां 1 लाख 35 हजार वोट पड़े हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार लगभग 10 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। रायपुर दक्षिण सीट पर हुए उपचुनाव में इस बार लगभग 50 फीसदी वोटिंग हुई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जनता किसके साथ है, थोड़े समय में पता चल जाएगा।
बीजेपी लगातार आगे
इस सीट पर कांग्रेस लगातार पिछड़ते जा रही है। चौथे चरण में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 5 हजार 636 वोटों से आगे चल रहे हैं। चतुर्थ चरण के बाद भाजपा को 14 हजार 374 और कांग्रेस को 8 हजार 738 वोट मिले हैं। पांचवे राउंड में भाजपा उम्मीदवार 8 हजार 365 मतों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 18 हजार 578 और कांग्रेस 10 हजार 213 वोट मिले हैं। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में छठवें चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी को 23 हजार 107 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी को 11 हजार 821 वोट मिले हैं। कुल बढ़त की बात करें तो सत्ताधारी बीजेपी सरकार के प्रत्याशी 11 हजार 286 वोटों से आगे चल रहे हैं। 7वें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार ने 13 हजार 828 वोटों से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही 8वें राउंड में सुनील सोनी की लीड 14 हजार 376 को पार कर गई है।