छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, सेना का शौर्य देख थम जाएंगी सांसे - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, सेना का शौर्य देख थम जाएंगी सांसे


छत्तीसगढ़ के लोग भारतीय सेवा के शौर्य गाथा को करीब से महसूस कर सकेंगे इतना ही नहीं वह अपने देश के असली नायकों से रूबरू भी हो पाएंगे. साइंस कॉलेज रायपुर के मैदान में भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को ''नो योर आर्मी मेला'' का आयोजन किया जा रहा है. मेले की तैयारियां अपने चरम पर हैं. मेले में आपको सेना के हथियार और फाइटर प्लेन देखने को भी मिलेंगे. मेले में फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर, मशीनगर और कई जंगी साजो सामान नजर आएगा. भारतीय सेना जिसका नाम सुनते और देखते ही शरीर में जोश उबाल मारने लगता है. सेना और उनके साजो सामान को करीब से देखने का सुनहरा मौका आपको मिलने वाला है. सेना के जवान रायपुर में अपने बहादुरी का प्रदर्शन करने लिए पहुंचे हैं. आधुनिक हथियारों से लैस, फाइटर प्लेन और टैंक के साथ जब जवान रायपुर के साइंस कॉलेज में लैंड करेंगे तब आपकी सांसे कुछ पलों के लिए थम जाएंगी. सेना के जवान जब कदमताल करते हुए साइंस कॉलेज के मैदान में उतरेंगे तब आपके जोश का पैमाना सातवें आसमान पर होगा. खुद सीएम विष्णु देव साय ने भी कहा है कि सेना को करीब से देखने का अनुभव अपने आप में अनोखा होगा.

नो योर आर्मी मेला में सेना के 500 जवान हिस्सा लेंगे. मेले में 50 से ज्यादा तरह के घातक हथियार जो सेना इस्तेमाल करती है उसका प्रदर्शन किया जाएगा. फाइटर प्लेन को भी करीब से जानने और देखने का मौका मिलेगा. कलेक्टर गौरव सिंह और सेना के ब्रिगेडियर अमन आनंद ने बताया कि युवाओं को इस मेले में आकर भारतीय सेना के गौरव को देखना चाहिए. सेना के जवानों से अनुशासन से सीखना चाहिए. मेले में आधुनिक ड्रोन का भी प्रदर्शन किया जाएगा. मेले में एक स्टॉल भी लगाया जाएगा. स्टॉल के जरिए जो युवा सेना में जाना चाहते हैं उनको वहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी.

 मेले में सिर्फ हथियारों की प्रदर्शनी नहीं होगी बल्कि सेना की बाइक राइड और घुड़सवारी दल को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा. सेना के कमांडो साइंस कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. सेना के जवान अपनी अदभुत युद्ध कला के कौशल से आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम स्थल के आस पास का क्षेत्र छावनी में तब्दील होगा. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम होंगे.

सैन्य-प्रदर्शनी में युद्धक टैंक टी-90 सहित बहुत से ऐसे आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका उपयोग करके हमारी सेना ने दुश्मनों पर विजय प्राप्त की है। इस प्रदर्शनी में हमारे जांबाज सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडविल मोटरसाइकलिंग राइडिंग और घुड़सवारी का भी प्रदर्शन करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads