वन विभाग के कर्मचारियों को हर महीने मिलेगी श्रम सम्मान राशि - CGKIRAN

वन विभाग के कर्मचारियों को हर महीने मिलेगी श्रम सम्मान राशि


वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए महानवमी पर खुशखबरी है. इन कर्मचारियों के लिए श्रम सम्मान राशि के रूप में 12.34 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

अब वन विभाग के 6,100 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की दर से श्रम सम्मान राशि का लाभ मिलेगा, जो उनके कठिन परिश्रम का सच्चा सम्मान. सीएम साय ने यह भी कहा है कि इसी वित्तीय वर्ष में पहले हमने 9.21 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की थी. हमारी सरकार की इस पहल से इन कर्मचारियों को न केवल आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि उनकी मेहनत को सम्मान और पहचान भी मिलेगी.

दशहरा और दीवाली त्यौहार से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को लगातार खुशखबरी मिल रही है. छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में वर्षों से सेवा कर रहे 421 अभियंताओं को समयमान वेतन का लाभ भी दिया गया है. अभियंताओं की मांग पर कई सालों से लंबित इस मुद्दे का समाधान कर दगिया गया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर यह आदेश जारी किया गया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads