छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, 160 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, 160 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य


प्रदेश में इस साल 15 नवंबर से धान खरीदी की जाएगी. खाद्य मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडलीय उप समिति की अहम बैठक हुई. बैठक में धान खरीदी पर चर्चा हुई. सरकार की ओर से खरीफ विपणन वर्ष में इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान किया गया है. इस बार व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन का इस्तेमाल खरीदी केंद्रों पर हो सकता है. बैठक में इस बात की चर्चा की गई. किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान की खरीदी की जाएगी. आगामी खरीफ विपणम वर्ष में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. धान खरीदी की तारीख पर अंतिम मुहर कैबिनेट की बैठक में लगेगी.

 खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल बघेल की अध्यक्षता में महानदी भवन में बड़ी बैठक हुई. बैठक में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक हुई, बैठक में मंत्रीमंडलीय उप समिति के सदस्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा 20 सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा शामिल हुए.

बैठक में धान उठाव और कस्टम मिलिंग, केन्द्रीय पूल और छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा कराने तथा परिवहन के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव किया जाएगा। 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से धान उठाव का निर्णय लिया गया है.

 गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. विष्णु देव साय सरकार ने सत्ता में आते ही धान खरीदी शुरु की और खरीदी का नया कीर्तिमान बनाया. पिछली बार साय सरकार ने 144.67 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जित कर सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया. यह पिछले खरीफ सीज़न की तुलना में लगभग 26% अधिक था. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 24 लाख 72 हजार 310 किसानों से समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान का उपार्जन कर यह लक्ष्य हासिल किया था.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads