बीजेपी सदस्यता अभियान से पूरे छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगा जनाधार-किरण सिंहदेव - CGKIRAN

बीजेपी सदस्यता अभियान से पूरे छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगा जनाधार-किरण सिंहदेव

 


बीजेपी की सदस्यता अभियान का आगाज सोमवार दो सितंबर से हो गया. पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. तीन सितंबर को सीएम विष्णुदेव साय सदस्य बनेंगे उसके बाद से छत्तीसगढ़ में यह अभियान विधिवत शुरू हो जाएगा. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे देश और पूरे राज्य में पार्टी के जनाधार को बढ़ाना है. इस मकसद को आगे ले जाने के लक्ष्य से हम काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बीजेपी की सदस्यता अभियान के लॉन्चिंग के मौके पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस सदस्यता अभियान का फोकस शहर, जिला मुख्यालय के साथ साथ ब्लॉक तक है. राजधानी रायपुर, जिला मुख्याल और ब्लॉक से लेकर गांव तक हमारे कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकर उत्साहित हैं. जनाधार बढ़ाने को लेकर हमारा काम तेजी से चल रहा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 45 लाख से ज्यादा नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.  पूरे भारत में पार्टी ने 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. 

 सिंहदेव ने कहा कि हम जिस लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं. उसमें सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कम कर रहे हैं. जिस लक्ष्य को हमारे केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है और हम लोगों ने जनता के बीच जो काम करके विश्वास अर्जित करने का काम किया है. उससे हम जनता के जन आधार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads