ग्राम पंचायत सचिव पद के लिए निकली भर्ती, 14 पदों पर होगी भर्ती - CGKIRAN

ग्राम पंचायत सचिव पद के लिए निकली भर्ती, 14 पदों पर होगी भर्ती

 


छत्तीसगढ़ में नौकरियों की बहार आ रही है. कांकेर में ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन फार्म 4 अक्टूबर शाम पांच बजे तक जमा किया जा सकता है. नौकरी पाने के लिए बस 12वीं पास होना जरुरी है. ग्राम पंचायत सचिव के कुल 14 पदों पर ये भर्तियां होंगी. आवेदक को 12वीं बोर्ड में पास होना चाहिए. वेतन की बात करें तो ग्राम पंचायत सचिव का पे स्केल 3500 से 10000 का होगा.

राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए लगातार विभागों में वैकेंसी निकाल रही है. इसी कड़ी में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर में ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती के लिए मात्र 12वीं पास होने की जरुरत है. 12वीं पास छात्र ग्राम पंचायत सचिव के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फार्म को जमा करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है. शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. फार्म भरने वाले छात्रों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में योग्यता, नियम और शर्ते सभी बताई गई है. पंचायत सचिव पद पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 35 साल तके बीच की होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छूट भी दी गई है. आवेदकों से जो योग्यता मांगी गई है उसमें उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 65 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए. आवेदक को कांकेर जिले का मूल निवासी भी होना चाहिए. कांकेर के बाहर के आवेदकों को ये नौकरी नहीं मिलेगी. उम्मीदवारों को सक्षमअधिकारी से प्रमाण पत्र जिसमें जाति और निवास प्रमाण पत्र शामिल है, सत्यापित कराकर जमा करना होगा.

 पदों का विवरण एवं आवश्यक योग्यताये निम्न है –

पद का नाम – ग्राम पंचायत सचिव

कुल रिक्तियों की संख्या – 14 पद

वर्गवार विवरण –

अनु जाति – 01 पद, अनु जनजाति – 08 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 पद, अनारक्षित – 03 पद

कुल – 14 वेकेंसी।

शैक्षणिक योग्यता :- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

वेतनमान :- 3500-10000/- ग्रेड वेतन – 1100/- चयनित पंचायत सचिव को प्रतिमाह दिया जायेगा।

आयु सीमा – कांकेर पंचायत सचिव भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा।

कांकेर पंचायत सचिव भर्ती में चयन प्रक्रिया कैसे होगा ?

12वी परीक्षा के प्राप्तांको का – 65% अंक

अधिक योग्यता वाले उम्मीदवारों हेतु – 05% अंक

ग्राम रोजगार सहायक में कार्यानुभव हेतु अधिकतम – 30% अंक ( प्रत्येक वर्ष 03 अंक अधिकतम 10 वर्ष हेतु )

उम्मीदवार कांकेर जिले का निवासी हो इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads