अब मोबाइल ऐप से आप खुद बना सकते आयुष्मान कार्ड, जानिए सबसे आसान तरीका - CGKIRAN

अब मोबाइल ऐप से आप खुद बना सकते आयुष्मान कार्ड, जानिए सबसे आसान तरीका

बीपीएल व एपीएल परिवारों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ


आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जोर-शोर से अभियान चल रहा है। प्रशासन ने सभी से अपील की है कि जो लोग इस योजना का लाभ उठाने के हकदार हैं, वे जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवा लें। कार्ड बनाने के लिए गांवों और शहरों में कैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा, लोग घर बैठे भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए एक खास मोबाइल ऐप बनाया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की. पंजीयन की प्रक्रिया निशुल्क है और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर की जा सकती है। बीपीएल और एपीएल परिवारों को विशेष स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। पंजीयन के लिए पात्र राशन कार्ड धारक हितग्राही अनुसार निर्धारित लक्ष्य नौ लाख 39 हजार 886 में से आठ लाख 73 हजार 712 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 92.95 प्रतिशत है।

आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क हैं। कार्ड बनाने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा, परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों, आधार सेवा केंद्रों व च्वाइस सेंटरों में कार्ड बना सकते है।

आयुष्मान भारत योजना में मिलता है ये लाभ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख व एपीएल परिवारों को 50 हजार तक का लाभ मिल सकता है। इलाज के दौरान बीमा राशि खत्म होने पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंर्तगत 25 लाख तक निशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।

यहां से Ayushman App को डाउनलोड कर लें।

App खोलने पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे- लाभार्थी या संचालक।

आप 'लाभार्थी' का ऑप्शन चुनें।

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP मांगें।

APP के जरिए ही आपको OTP मिलेगा।

इसमें OTP डालें और अपना Captcha (अंग्रेजी अक्षरों और अंकों) को डालें। कैप्चा आपके APP की स्क्रीन पर दिखता रहेगा। आपको बस उसे फिर से नीचे दिए गए बॉक्स में टाइप कर देना है।

इतना करते ही आप एप में लॉग इन कर लेंगे।

इसके बाद 'योजना पीएमजेएआई' को चुनें

फिर, अपना राज्य, उपयोजना और आधार नंबर डालकर लाभार्थी खोजें।

जिन-जिन सदस्यों का कार्ड बनवाना है, उनका ई-केवाईसी पूरा करें।

ई-केवाईसी के बाद, आपका कार्ड बन जाएगा, जिसे आप ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन ये चीज अगर नहीं है तो नहीं बनेगा आयुष्मान कार्ड- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपका नाम राशन कार्ड में होना चाहिए। अगर आपका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है तो आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा। इसके लिए संबंधित कागजात के साथ अपने नजदीकी पीडीएस सेंटर पर जाएं और कागजात जमा कर राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वा लें। इसके बाद ही आप आयुष्मान कार्ड बनवा पाएंगे। सरकार 31 जुलाई तक इसके लिए विशेष अभियान चला रही है। यह अभियान उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जिन्होंने अब तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads