कॉलेजों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, बुलेट और नगद पुरस्कार- राजेश मूणत - CGKIRAN

कॉलेजों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, बुलेट और नगद पुरस्कार- राजेश मूणत

 


विधायक राजेश मूणत ने रायपुर के सभी महाविद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को इलेक्ट्रानिक स्कूटी/रायल इन्फिल्ड बुलेट व साइंस कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा साइंस कालेज में दीक्षारंभ समारोह में की।

उन्होंने कहा कि प्रारंभ में शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानवर्धन के लिए था, बाद में इसका उद्देश्य रोजगार परक शिक्षा हो गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए जूझना पड़ता है, तपना पड़ता है। नकारात्मक सोच से सफलता की यात्रा पूरी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि साइंस कालेज में प्रवेश मिलना भी एक बड़ी उपलब्धि है।

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में दीक्षारंभ समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लागू नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से सभी को अवगत कराना है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads