छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बार फिर से सहायता केंद्र शुरू होने जा रहा है। यह कल यानी दो अगस्त से शुरू होगा। आम जनता की समस्याओं के निदान, केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के लिए इस केंद्र की शुरुआत की जा रही है। यहां हर रोज बारी-बारी से प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ बीजेपी फिर सुनेगी जनता की फरियाद, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी कल लगायेंगे दरबार
Thursday, August 1, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बार फिर से सहायता केंद्र शुरू होने जा रहा है। यह कल यानी दो अगस्त से शुरू होगा। आम जनता की समस्याओं के निदान, केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के लिए इस केंद्र की शुरुआत की जा रही है। यहां हर रोज बारी-बारी से प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
विधानसभा सत्र की व्यस्तता के चलते कुछ दिनों तक यह केंद्र स्थगित कर दिया गया था, जिसे दो अगस्त से फिर शुरू हो रहा है। कल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जनता एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा ने सहायता केंद्र की शुरुआत की है। सहायता केंद्र के माध्यम से लोगों के समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
Previous article
Next article