पीएचडी के छात्र हेम प्रकाश वर्मा को स्वर्ण पदक सम्मान - CGKIRAN

पीएचडी के छात्र हेम प्रकाश वर्मा को स्वर्ण पदक सम्मान

काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के आठवें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में होंगे सम्मानित


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि विस्तार विषय के पीएचडी शोधार्थी हेमप्रकाश वर्मा को अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ नई दिल्ली के आठवें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए स्वर्ण पदक से नवाजे जाएंगे। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 22 से 23 अगस्त के बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी उत्तरप्रदेश में संपन्न होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हेमप्रकाश पिछले 9 वर्षों से अखिल भारतीय कृषि छात्रसंघ के साथ विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (मध्यभारत) दायित्व का निर्वहन विगत 2 वर्षों से कर रहे है। उक्त राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय कृषि छात्रसंघ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में वाराणसी, उत्तरप्रदेश में किया जा रहा हैं, जिसमें देशभर के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों से लगभग 500 से अधिक कृषि वैज्ञानिक, छात्र छात्राएं, कृषि से जुड़े व्यवसायी शामिल होंगे। श्री वर्मा ने अपना पीएचडी का शोध छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनो (एफपीओ) के उद्यमशीलता विषय पर डॉ. एम. एल. शर्मा, प्रोफेसर, कृषि विस्तार विभाग के मार्गदर्शन में पूरा किया हैं। हेमप्रकाश वर्मा की इस सफलता पर परिवारजनों, शुभचिंतकों व मित्रों में हर्ष का माहौल हैं तथा सभी बधाई प्रेषित कर उन्नवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads