राजनांदगांव में बघेल मारेंगे बाजी या खिलेगा कमल, एग्जिट पोल ने बढ़ाई चिंता - CGKIRAN

राजनांदगांव में बघेल मारेंगे बाजी या खिलेगा कमल, एग्जिट पोल ने बढ़ाई चिंता


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती की तैयारियां लगातार जारी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार काउंटिंग स्थल पर खास इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. राजनांदगांव हाई प्रोफाइल सीट है लिहाजा चुनाव आयोग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता भूपेश बघेल इस बार मैदान में उतरे थे. जबकी बीजेपी ने संतोष पांडेय को मैदान में उतारा था. एग्जिट पोल के आए आंकड़ों से बीजेपी जरूर गदगद है लेकिन इस बार राजनांदगांव सीट पर कांटे की टक्कर है.

एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के अपने दावे सामने आ रहे हैं. बीजेपी को बहुमत के अमुमान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे मोदी की जीत बताया है. वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों को कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने "टीआरपी का खेल" करार दिया है. उनका दावा है कि इंडी गठबंधन देश में सरकार बनाने जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहे. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल भारी मतों से राजनांदगांव लोकसभा सीट हारने वाले हैं. भूपेश बघेल के बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्माने की उम्मीद जताई जा रही है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ. चुनाव के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

 एग्जिट पोल में अनुमान जताया जा रहा है कि मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आ रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों के राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads