छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, राजनांदगांव से पिछड़े भूपेश
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 10 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है. सरगुजा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के चिंतामणि महाराज 78011 वोटों से आगे चल रहे हैं. बस्तर सीट पर बीजेपी के महेश कश्यम 22716 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के सीनियर लीडर कवासी लखमा से है.
बस्तर में 22716 वोटों से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 176203 वोटों से आगे
बस्तर सीट पर बीजेपी से महेश कश्यप 22716 वोटों से आगे
बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू 34220 वोटों से आगे
जांजगीर-चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 42036 वोटों से आगे
कांकेर से बीजेपी भोजराज नाग 21764 वोट से आगे
कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 8945 वोटों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 38703 वोटों से आगे
141967 वोटों से रायगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आगे
संतोष पांडेय 36023 वोटों से राजनांदगांव सीट से आगे
सरगुजा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज 78011 वोटों से आगे
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल 198519 वोट से आगे