छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। तीसरे चरण के रण के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। मई के पहले हफ्ते में गर्मी के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ेगा। तीसरे चरण में कोरबा, जांजगिर, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। इसी बीच भाजपा ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष को बेहद कमजोर बताया है। मंत्री टंकराम वर्मा इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होने लल्लुराम. कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। अंतिम चरण के चुनाव का अंतिम समय है। हमारे सभी कार्यकर्ता पूरे की जी-जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आज हमारे प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जी का करीब दो-तीन विधानसभा में आज रोड शो है। इस सिलसिले में आज हम सब बैठक भी थी। हमारे प्रयास हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग परसेंट से मतदान हो और हमें एक नया रिकॉर्ड बनाना है। रायपुर लोकसभा में भाजपा ज्यादा वोट से जीते, इसकी तैयारी में हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव में विपक्ष कहीं-नहीं है। हमारे रायपुर लोकसभा में तो बिल्कुल भी विपक्ष दिखाई नहीं दे रहा है।
रायपुर में रिकार्ड मतों से होगी जीत: मंत्री टंकराम वर्मा
Thursday, May 2, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। तीसरे चरण के रण के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। मई के पहले हफ्ते में गर्मी के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ेगा। तीसरे चरण में कोरबा, जांजगिर, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। इसी बीच भाजपा ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष को बेहद कमजोर बताया है। मंत्री टंकराम वर्मा इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होने लल्लुराम. कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। अंतिम चरण के चुनाव का अंतिम समय है। हमारे सभी कार्यकर्ता पूरे की जी-जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आज हमारे प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जी का करीब दो-तीन विधानसभा में आज रोड शो है। इस सिलसिले में आज हम सब बैठक भी थी। हमारे प्रयास हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग परसेंट से मतदान हो और हमें एक नया रिकॉर्ड बनाना है। रायपुर लोकसभा में भाजपा ज्यादा वोट से जीते, इसकी तैयारी में हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव में विपक्ष कहीं-नहीं है। हमारे रायपुर लोकसभा में तो बिल्कुल भी विपक्ष दिखाई नहीं दे रहा है।
उन्होंने आगे कहा- 4 सीट में चुनाव हुए हैं। चारों सीट में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा। लोगों में रुझान है। चार सीट पर जो अभी मतदान हुए हैं, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा और आने वाले 7 सीट भी… उसके लिए भी हम मेहनत कर रहे हैं।
वही रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा की 7 तारीख को रायपुर जिले में मतदान होगा। हमारे जो प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सभी के चिर परिचित हैं। चुनाव हम ही जीतेंगे। रायपुर सहित सभी 11 लोकसभा से सीट जीतेंगे। बृजमोहन अग्रवाल ने 40 साल तक लोगों की सेवा की है। उस सेवा का प्रतिफल मिलेगा।
Previous article
Next article