छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात मई को मतदान होना है। इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार नेताओं का दौरा भी जारी है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण के सात सीटों पर मतदान सात मई को होना है। लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा में आज रविवार की शाम पांच बजे से चुनावी शोरगुल थम जाएगा। प्रचार थमने से प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकते हैं। लोकसभा निर्वाचन का चुनावी शोर गुल मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व पांच मई की शाम छह बजे से थम जाएगा। अंतिम दिन भी भाजपा-कांग्रेस ने हर लोकसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार और रैली करने की कार्ययोजना बना रखी है।
छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनावी शोर गुल
Sunday, May 5, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात मई को मतदान होना है। इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार नेताओं का दौरा भी जारी है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण के सात सीटों पर मतदान सात मई को होना है। लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा में आज रविवार की शाम पांच बजे से चुनावी शोरगुल थम जाएगा। प्रचार थमने से प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकते हैं। लोकसभा निर्वाचन का चुनावी शोर गुल मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व पांच मई की शाम छह बजे से थम जाएगा। अंतिम दिन भी भाजपा-कांग्रेस ने हर लोकसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार और रैली करने की कार्ययोजना बना रखी है।
चुनावी मैदान में 168 प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ के सात सीटों पर कुल 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 142 और महिला प्रत्याशियों की संख्या 26 हैं। सातों लोकसभा सीटों की तुलना में रायपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 38 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बिलासपुर में भी 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Previous article
Next article