छत्तीसगढ़ के नेताओं को दूसरे राज्यों में प्रचार की मिली जिम्मेदारी, भूपेश बघेल रायबरेली में संभालेंगे मोर्चा
लोकसभा चुनाव में स्टाार प्रचारकों के साथ दूसरे राज्यों के नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा कांगे्रस में छत्तीसगढ़ के सीएम साय से लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कमान सौंपी गई है। जहां भाजपा से सीएम बिष्णुदेव साय लगातार दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे है। इसी के साथ साथ मोदी की गारंटी और प्रदेश की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ओडिशा के चुनावी रण में उतर गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभाली है. ओडिशा में एक साथ हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर भाजपा का पूरी तरह से फोकस है. प्रदेश के भाजपा नेता स्टार प्रचारक बनकर ओडिशा में प्रचार कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ओडिशा में प्रचार करेंगे. सीएम साय नुआपाड़ा और कालाहांडी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं बता दें कि राज्य के मंत्रीयों को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।
भूपेश बघेल रायबरेली में करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव में कांगे्रस की ओर से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रायबरेली की कमान संभाल रखी है. क्षेत्र में लगातार कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि भूपेश बघेल रायबरेली की चुनावी रणनीति के लिए जल्दी उत्तर प्रदेश और लखनऊ का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि इस बार रायबरेली से लोकसभा सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. उसके लिए रणनीति बनाने की जिम्मेदारी भूपेश बघेल को दी गई है.
छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को मिली अन्य राज्यों में प्रचार की जिम्मेदारी
चौथे चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है. अन्य राज्यों में प्रदेश के मंत्री और नेता चुनावी बागडोर संभाल रहे हैं. इसी बीच आज झारखंड के दौरे पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े और रामविचार नेताम जाएंगे. एक दर्जन से अधिक नेता और संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी झारखंड की कमान संभालेंगे. वहीं ओडिशा में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और अन्य मोर्चा संभालेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद भाजपा ने सभी नेताओं को अन्य राज्यों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है.