25 मई से सूर्य देव दिखाएंगे प्रचंड रूप, कई जगह तापमान 45-50 के करीब पहुंचने की संभावना.. - CGKIRAN

25 मई से सूर्य देव दिखाएंगे प्रचंड रूप, कई जगह तापमान 45-50 के करीब पहुंचने की संभावना..


रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश इस बार 25 मई को होगा. इसके साथ ही शुरू हो जाएगा नौतपा जो 2 जून तक चलेगा. नौतपा के इन 9 दिन जबरदस्त गर्मी पड़ेगी. चिलचिलाती धूप और गर्मी के चलते लोग घरों में दुबके हैं। जरूरी काम से जो बाहर निकल भी रहा तो धूप से बचने का हर उपाय करते दिख रहा। इसी बीच 25 मई से प्रचंड गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा। इस दिन नौतपा की शुरुआत हो रही है। इसका प्रभाव नौ दिनों तक रहेगा। वर्ष के सबसे गर्म दिनों में मई महीने के आखिरी सप्ताह होंगे। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो जाएगी और दो जून तक इसका प्रभाव रहेगा। नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती हैं और नौतपा के नौ दिनों को वर्ष का सबसे गर्म दिन माना जाता है।

इन दिनों पूरे उत्‍तर भारत में गर्मी के चलते लोग बेहाल हो रहे हैं. कई राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. फिलहाल आपको इस गर्मी से राहत बिल्‍कुल नहीं मिलने वाली है क्‍योंकि आज से प्रचंड गर्मी वाले नौ दिन यानी नौतपा शुरू हो गए हैं. नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा. इन नौ दिनों में आसमान से आग बरसेगी. 

नौतपा के दौरान भगवान सूर्य की आराधना विशेष फलदायी होती है और सूर्य मजबूत होते हैं। रोजाना सूर्योदय में उड़कर स्नान करने पा बद तांबे के लोटे से जल का अर्घ्य देते हुए सूर्य को देखें। ऐस्त्र करने से जीवन में सकारात्मकता उर्जा का संचार बना रहता है। भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों के मुताबिक दही सत्तू, घड़े में भरा जल रसदार फल आदि का दान करना चाहिए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads