सत्ता की लालच में कांग्रेस ने देश को तबाह किया, आतंकवाद, नक्सलवाद कांग्रेस की देन- पीएम मोदी - CGKIRAN

सत्ता की लालच में कांग्रेस ने देश को तबाह किया, आतंकवाद, नक्सलवाद कांग्रेस की देन- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की विजय शंखनाद रैली में कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। मोदी ने कहा,मैं विकसित भारत की बात करता हूं तो कांग्रेसियों का माथा गर्म हो जाता है। इसके पीछे कारण हैं। भारत शक्तिशाली,आत्मनिर्भर और विकसित होगा तो कुछ ताकतों की दुकानदारी बंद हो जाएगी। इसलिए वे कमजोर सरकार चाहते हैं,एक ऐसी सरकार जो आपस में ही लड़ती रहे,घोटाले करती रहे। उन्होंने कहा,कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश को तबाह कर दिया।देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का कारण कांग्रेस ही है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसभा को संबोधित करते हुए विरासत टैक्स का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विष्णुदेव सरकार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा,विधानसभा चुनाव से पहले मैं यहां आया था। मैंने आशीर्वाद मांगा तो आप सभी ने मेरा मान रखा। भ्रष्टाचारी पंजा से छत्तीसगढ़ को मुक्त किया। आदिवासी परिवार के विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भाई विष्णु ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए तेजी से ,राकेट की गति से काम किया है। किसानों,महिलाओं की गारंटी पूरी हुई है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक बढ़ गया है । सारे बड़े वादे पूरे हुए। मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के घोटालेबाजों पर कार्रवाई हो रही है,यह पूरा देश देख रहा है।

वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की. बाबा साहब आंबेडकर के बातों की परवाह नहीं की. कांग्रेस ने वर्षों पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था. फिर कांग्रेस ने इसको पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई. इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही. और ये भी कहा कि ST, SC और OBC का जो कोटा है उसे कम करके कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए. 2009 के अपने घोसणा पत्र में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया. 2014 के भी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में इन्होंने साफ-साफ था इस मामले को कभी छोड़ेंगे नहीं. इसी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता, आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती है. ऐसी ही करतूतों के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जिस दिन उनका घोषणा पत्र आया उसी दिन मैंने कहा दिया था कांग्रेस का मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads