रायपुर लोकसभा के चुनावी रण में लड़ेंगे 38 प्रत्याशी - CGKIRAN

रायपुर लोकसभा के चुनावी रण में लड़ेंगे 38 प्रत्याशी

 


छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची अब स्पष्ट हो गई है। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन 22 अप्रैल को कुल 19 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। तीसरे चरण के कुल प्रत्याशियों में 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान सात मई को आयोजित होगा। इस लोकसभा चुनाव में हाईप्रोफाइल सीट रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल बनाम विकास उपाध्याय, दुर्ग से विजय बघेल बनाम राजेंद्र साहू, कोरबा से सरोज पांडेय बनाम ज्योत्सना महंत के बीच रोचक मुकाबला होगा। तीसरे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में रायपुर राज्य मुख्यालय की सीट होने के कारण वीआईपी मानी जाती रही है।  रायपुर राज्य की राजधानी है। डेमोग्राफी  और विधानसभा सीटें यहां की कुल जनसंख्या करीब 25 लाख है। इनमें पिछड़ी जाति साहू-कुर्मी समाज का बाहुल्य है। दोनों क्रमश: 30 और 20 फीसद हैं। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें आती हैं छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रायपुर सीट पर सात मई को चुनाव होना है। रायपुर के चुनावी रण में कुल 38 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है। रायपुर सीट पर चुनाव मैदान में उतारे सभी 38 उम्मीदवारों को चिन्ह आबंटन कर दिया गया है। 

इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से तीन, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों से 16 और 25 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद विधिमान्य कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी किया गया था। सोमवार को रायपुर लोकसभा सीट से विधिमान्य रूप से नामनिर्देशित छह प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिए हैं। अब कुल 38 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरेंगे। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads