हायर सेकेंडरी में 64.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए और हाईस्कूल में 58 प्रतिशत बच्चे पास हुए

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. जो छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in पर देख सकते हैं. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट जारी किया. 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 28 फरवरी 2024 तक चली थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 58.10 फीसदी रहा, जबकि 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 64.49 फीसदी रहा. नतीजों के मुताबिक लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र MPBSE ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि कल 400000 से अधिक छात्र 12वीं पास हुए हैं जिनका सक्सेस रेट 64% रहा है. 12वीं में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में जयंत यादव की 487 रैंक आई है. जयंत सहारा पब्लिक स्कूल शाजापुर से पढ़ाई की है. मैथ साइंस ग्रुप में अंशिका मिश्रा शिक्षा इंटरनेशनल रीवा से 493 नंबर लेकर पहला स्थान लेकर आई है. कॉमर्स ग्रुप में मुस्कान दागी सरस्वती शिशु मंदिर विदिशा से 493 नंबर लेकर आई है.
10वीं बोर्ड में लड़कियों मे मारी बाजी
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो लड़कियां हमेशा लड़कों से आगे रही हैं. रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए इस साल भी लड़कियां आगे रही हैं.
12वीं टॉपर के नाम
साइंस विद मैथ्स अंशिका मिश्रा 493
आर्ट्स जयंत यादव 487
कॉमर्स मुस्कान दांगी 493
कृषि समूह विनय पांडे 480
गृह विज्ञान समूह नंदनी मलगम 464
साइंस (जीव विज्ञान) स्ट्रीम सना अंजुम खान 487
12वीं के बायोलॉजी टॉपर
- सना अंजुम खान, सिवनी- 487 अंक
- परीक्षा राजपूत, मंडला- 486 अंक
- मेहर कुरेशी, मंडला- 485 अंक
कॉमर्स के टॉप 5 टॉपर
- मुस्कान दांगी, विदिशा 493 अंक
- गरिमा जैन, छतरपुर 482 अंक
- गोरी जायसवाल, नरसिंहपुर 482 अंक
- दिया कोटवानी, मंडला 482 अंक
- फाल्गुनी पवार, इंदौर 481 अंक
आर्ट्स सबजेक्ट में इन छात्रों ने किया टॉप
1- जयंत यादव, शाजापुर- 487 मार्क्स
2- कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर- 486
3- निशा भारती, नरसिंहपुर- 484
4- चेतना कछवाहा, मंडला- 483
5- दिव्या भीलवार, ग्वालियर- 482
10वीं टॉपर की लिस्ट
1 अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495/500
2 रेखा रेबारी, कटनी 493/500
3 इश्मिता तोमर, आगर मालवा 493/500
4 स्नेहा पटेल, रीवा 493/500
5 सौरभ सिंह, सतना 492/500
6 सौम्या सिंह, रीवा 491/500
7 जोयल रघुवंशी, विदिशा 491/500
8 अंकिता उरमलिया, जबलपुर 491/500
9 खुशबू कुमारी, मंडला 491/500
10 प्रगति असाटी, दमोह 490/500
11 श्रुति तोमर, मुरैना 490/500