मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. चुनाव में मतदाता को मतदान करने के लिए छत्तीसगढ़ में जगह जगह अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे मतदान शत-प्रतिशत हो। चुनाव में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए रायपुर प्रशासन ने विशेष मुहिम अभियान की शुरुआत की. रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। रायपुर लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ आसपास के लोग, पड़ोसी और अपने परिवारजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ का मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुद कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. विगत दिनों रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह की अगुवाई में जागरूकता बाईक रैली निकाली गई और मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया गया.
बाइक रैली का ये है उद्देश्य
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि रायपुर लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है. इसमें अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करें. मतदाताओं को जागरूकर करने के लिए और उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने के लिए रैली निकाल कर अपील की जा रही है. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि उनके साथ जिला प्रशासन की टीम मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर बाईक से निकली.
महिलाओं ने कार्यक्रम में लिया बढ़-चढ़कर भाग
रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक मील का पत्थर साबित हो रहा है. अनुपम गार्डन में एआईजी संजय शर्मा और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, साथ ही जुंबा का भी आयोजन हुआ. खास बात यह कि नुक्कड़ नाटक में महिलाओ ने अपनी भागीदारी दिखाई. बाइक रैली में भी कई जागरूक महिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर हाथों में तख्ती लेकर वोट की ताकत, पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान करें मतदान, जैसे संदेश लेकर शहर में रैली निकाली.