क्या आपके अकाउंट में महतारी वंदन का पैसा नहीं आया है तो ऐसे करें चेक... - CGKIRAN

क्या आपके अकाउंट में महतारी वंदन का पैसा नहीं आया है तो ऐसे करें चेक...


छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए बीजेपी सरकार ने महिलाओं को प्रति वर्ष 12000 रूपये देने का वादा किया है जिसे प्रति माह के दर से 1000 रूपये 70 लाख महिलाओं के खाते में हर माह डाला जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना ने ही बीजेपी की नैय्या पार लगाई है. इसीलिए लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का पूरा फोकस महिला वोट बैंक पर ही है. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की राशि मिल रही है. प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी जनता के लिए लाई थी. इस गारंटी में महिलाओं के लिए एक योजना महतारी वंदन योजना लाई गयी थी. चुनाव से पहले विरोधियों ने भी इसी तरह की एक योजना का ऐलान किया था. लेकिन बीजेपी की महतारी वंदन योजना ने चुनाव में उसकी जीत में बड़ी भूमिका निभाई. और बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद महिलाओं से किया वादा पूरा किया जा रहा है। इस वादे के मुताबिक हर महीने एक हजार रुपए महिलाओं के खाते में आने शुरु हो गए हैं. लेकिन अब भी कुछ महिलाओं को खाते में पैसे नहीं मिले, यदि आपके अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा आया है या नहीं. इसके अलावा एटीएम धारक मिनी स्टेटमेंट और पासबुक की एंट्री करवाकर भी राशि की जानकारी ले सकते हैं. और यदि नहीं आया है तो इसके क्या कारण हो सकते हैं आइए जानते है...

वैसे जो महतारी वंदन योजना का पैसा आते ही बैंक अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर पर मैसेज आ जाता है। यदि कभी मैसेज नहीं आता है तो आप बैंक में जाकर पासबुक एंट्री करवाकर जानकारी ले सकते है या अकाउंट स्टेटमेंट निकालकर जानकारी लिया जा सकता है। पहले तो यह चेक करें कि आपने जो अकाउंट नंबर इस योजना के लिए दिया है वह आधार से लिंक है या नहीं और इसमें डीबीटी जुड़ा हुआ (इनेबल) है या नहीं यह आप चेक कर लीजिए यदि यह लिंक नहीं है तो बैंक में जाकर आप जल्द से जल्द लिंक कराएं.

महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेब पोर्टल को मोबाइल में ओपन कीजिए.

महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करें.

इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या कोई भी एक डिटेल भरें.

इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें.

डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए.

जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा महतारी वंदन योजना-लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देगा.

यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया या नहीं.

इसमें आपके बैंक अकाउंट के आखरी 4 नंबर दिये रहते है उससे आप जान सकते है कि आपका पैसा कौन से अकाउंट में गया है।

 क्यों नहीं आया अकाउंट में पैसा- महतारी वंदन योजना का पैसा यदि आपके अकाउंट में नहीं आया तो इसके कई कारण है.जैसे यदि खाता आधार लिंक के साथ डीबीटी इनेबल नहीं होगा तो पैसा नहीं आएगा.साथ ही साथ यदि किसी का बैंक किसी दूसरे बैंक के साथ मर्ज हुआ है,और उन्होंने पुराने बैंक का खाता नंबर दिया है तो भी उनके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आएगा.क्योंकि मर्जर वाले बैंक के लिए अलग खाता नंबर और आईएफएससी कोड जारी होता है.ऐसे में आप नया अकाउंट नंबर लेकर डिटेल में अपडेट कराएं.

आपके बैंक अकाउंट में नहीं आया तो इसका प्रमुख कारण आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं होना एवं डीबीटी इनेबल नहीं होना हो सकता है। इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले ही आपको बताया गया था कि जिस अकाउंट को आप इस योजना के लिए देंगे, उसमें आधार लिंक होना एवं डीबीटी इनेबल होना आवश्यक है।

डीबीटी एनेबल कराने के लिए क्या करें ?- अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक और डीबीटी इनेबल नहीं है, तब आपके बैंक अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा जमा नहीं हो पाएगा. आप सबसे पहले अपने बैंक में जाकर अपने बैंक अकाउंट में आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल करवाइए.ताकि पैसा आपके अकाउंट में आ सके.

 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads