कांकेर में अमित शाह तो दुर्ग, रायपुर में जेपी नड्डा की चुनावी सभा - CGKIRAN

कांकेर में अमित शाह तो दुर्ग, रायपुर में जेपी नड्डा की चुनावी सभा


छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जेपी नड्डा और अमित शाह दौरे पर हैं. कांकेर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की महारैली है. वहीं दुर्ग में जेपी नड्डा की जनसभा है. 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराये जाएंगे। 

छत्तीसगढ़ में विगत कुछ दिनों से चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है।छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.  पहले चरण का चुनाव बस्तर में सम्पन्न हो चुका है अब दूसरे चरण के लिए लगातार पार्टियों का चुनाव प्रचार का कार्यक्रम चल रहा है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मिशन 11 का टारगेट सेट किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वहीं प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा कई बीजेपी नेता शाह के स्वागत में मौजूद रहे.

बता दें कि सोमवार को कांकेर के नरहरदेव स्कूल मैदान में अमित शाह की चुनावी जनसभा है. अमित शाह भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. अमित शाह की जनसभा के लिए यहां भव्य पंडाल तैयार किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वहीं  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्ग के साथ ही रायपुर दौरे पर हैं. वह भिलाई पावर हाउस स्थित आईटीआई मैदान में बीजेपी की महारैली में शामिल हो रहे हैं. जेपी नड्डा दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने पहुंचे हैं. जेपी नड्डा की रायपुर लोकसभा सीट में भी सभा है.

बता दें कि प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. 21 अप्रैल को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की और जनता के सामने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं आज कांकेर और दुर्ग में अमित शाह और जेपी नड्डा बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads