तीसरे चरण में 1352 उम्मीदवार, 244 पर क्रिमिनल केस
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 1,352 उम्मीदवारों में सिर्फ नौ प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि 18 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण के संबंध में एडीआर की रिपोर्ट सामने आई है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर सात मई को मतदान होना है. कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में 244 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं, यानी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी. जबकि 392 उम्मीदवारों (29 प्रतिशत) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. इस चरण में 123 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने आम चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 1352 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों को विश्लेषण किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 172 उम्मीदवारों (13 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. सात उम्मीदवारों के खिलाफ किसी न किसी मामले में अदालत में आरोप साबित हो चुके हैं. पांच उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या जैसा संगीन आपराधिक मामला (आईपीसी-302) दर्ज है. 24 प्रत्याशियों पर आईसीपी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत का मुकदमा दर्ज है. 17 उम्मीदवारों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले दर्ज हैं.
टॉप 5 अमीर कैंडिडेट
अमीर उम्मीदवारों में साउथ गोवा से बीजेपी कैंडिडेट पल्लवी श्रीनिवास सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. उनकी कुल संपत्ति 1351 करोड़ है. दूसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया हैं, जो 424 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार छत्रपति साहु शाहाजी हैं, जो 342 करोड़ की पॉपर्टी के मालिक हैं. डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन कांग्रेस के टिकट पर कर्नाटक के दावनगिरी लोकसभा सीट से कैंडिडेट हैं, जो अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर अमीर कैंडिडेट्स में महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट उदयनराज भोंसले हैं जो 223 करोड़ के मालिक हैं.