राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा युवा संवाद (Y-20) कार्यक्रम का आयोजन - CGKIRAN

राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा युवा संवाद (Y-20) कार्यक्रम का आयोजन


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा "विकसित भारत @ 2047 में युवाओं की भूमिका" के विषय पर युवा संवाद (Y-20) कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, विशिष्ट अतिथि डॉ. जी के दास अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर,डॉ. पी. के. संगोडे कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय भार्या उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा "विकसित भारत@2047 में युवाओं की भूमिका" विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता रखा गया जिसमें लगभग 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में अध्यक्ष डॉ बी.पी. कतलम, सदस्य डॉ. सुनील नाग, डॉ.रामा मोहन सावू, डॉ. ऐश्वर्या टंडन उपस्थित थे। सभी प्रतिभागी स्वयंसेवको द्वारा विकासशील भारत को विकसित भारत @2047 में साकार करने के लिए विचार अभिव्यक्त किए ।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में युवा संवाद Y-20, G-20 राष्ट्रों के समूह में 20 राष्ट्रों के युवाओं के बीच संवाद को विस्तार से बताया,अपने उद्बोधन में विकासशील देश से विकसित राष्ट्र के रूप में परिवर्तन लाने के लिए सामाजिक सुधार,संविधान की कटिबद्धता और देश प्रेम की भूमिका को राष्ट्रीय आदर्श के साथ अनुकरण और प्रतिपादित करने का स्वयंसेवकों को आहवान किया।

कार्यक्रम में डॉ पी के संगोडे कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वागत उद्बोधन में विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी को लक्ष्य का निर्धारण कर देश को विकासशील से 2047 तक विकसित भारत के रूप में बनाना  है और संकल्प लेकर अपने उज्जवल भविष्य को सार्थक पहल करके कृषि नवाचार,उद्यमिता,स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को कृषि के उत्कृष्ट आयाम को प्रायोगिक रूप में अपनाकर साकार करने का आह्वान किया तथा स्वयं के व्यवसाय से दूसरों को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया,कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री हेम प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads