IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड विनर खिलाड़ी - CGKIRAN

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड विनर खिलाड़ी


आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च हो रही है. सभी 10 टीमें इसके लिए अपनी कमर कस चुकी हैं पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं वहीं आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी सोमवार को टीम के साथ जुड़ गए थे जो ग्लेन मैक्सवेल के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए. मैच में टीम की जीत में खास योगदान देने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया जाता है. आईपीएल 2024 में कुछ दिन शेष बचे हैं. सभी टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. सभी टीम अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के राज्यों में रुककर प्रैक्टिस कर रही हैं. जानिए कौन हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले पांच खिलाड़ी.....

एबी डिविलियर्स -25

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड बैंगलोर के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने 25 बार आईपीएल में यह अवार्ड जीता है. डिविलियर्स ने अब तक 184 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 3 शतक और 39 अर्धशतक हैं. डिविलियर्स का एक मैच में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन है. डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 5162 रन हैं.

क्रिस गेल-22

आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल दूसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड विनर हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 22 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं क्रिस गेल पहले बैंगलोर और फिर बाद में पंजाब की तरफ से खेलते थे. क्रिस गेल ने 2009 से 2021 तक 142 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें एक सीजन में उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला था. गेल के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के हैं

रोहित शर्मा-19

भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम 19 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हैं. रोहित शर्मा ने 2008 से 2023 तक 243 आईपीएल मैच खेले हैं 243 मैचों में रोहित के नाम 6211 रन हैं जिसमें 1 शतक और 42 अर्धशतक हैं. हालांकि, रोहित शर्मा एक भी प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड नहीं जीत पाए हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

डेविड वॉर्नर-18

आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड विनर डेविड वार्नर हैं. वार्नर ने 2009 से आईपीएल खेलना शुरू किया था 2023 तक वह 18 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीत चुके हैं. डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में 176 मैच में 6397 रन हैं. जिसमें 4 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं. डेविड वार्नर दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी-17

आईपीएल के इतिहास में एम एस धोनी सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं. धोनी ने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है. 2008 से 2023 तक धोनी आईपीएल के 250 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 5082 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 24 अर्धशतक हैं हालांकि, धोनी ने 250 मैचों में से एक भी शतक नहीं लगाया है न किसी भी सीजन नें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड चुने गए.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads