होली बाद गाढ़ा होगा चुनावी रंग, पीएम मोदी समेत भाजपा- कांग्रेस के दिग्गज करेंगे रैली
छत्तीसगढ़ में होली के बाद राजनीतिक दल चुनावी रंग जमाना शुरू करेंगे। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में राष्ट्रीय नेताओं की सभाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। सबसे पहले रैलियों की शुरुआत बस्तर लोकसभा सीट से होगी। दरअसल पहले चरण में इसी सीट पर मतदान है। भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी और खरगे समेत कई नेता कमान संभालेंगे। होली के दो-तीन दिन बाद चुनावी रंग गाढ़ा होगा। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होंगी।
भाजपा की ओर से एक-एक लोकसभा में किसी न किसी राष्ट्रीय नेता की सभा कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं, कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत आईएनडीआईए गठबंधन के कई नेताओं की चुनावी रैलियां होंगी। राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होली के बाद ही होंगी।
बस्तर से शुरू होगा चुनावी समर
प्रदेश में लोकसभा का चुनाव तीन चरणों में होना है। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों का सबसे पहले बस्तर पर फोकस रहेगा, क्योंकि पहले चरण में एकमात्र सीट बस्तर में ही चुनाव होना है। ऐसे में सबसे पहले बस्तर से ही चुनावी सभाओं का शुभारंभ होगा।
हर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी भाजपा
लोगों तक पहुंचने के लिए भाजपा प्रदेश संगठन प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन कराने में जुटा हुआ है। बस्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा कराने की तैयारी है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी हर क्लस्टर में एक-एक सभा कराने की रणनीति बनाई गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री की प्रदेश में अलग-अलग सभाएं हुई थी। भाजपा की ओर से जल्द ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री की सभा हर विधानसभा में
प्रदेश संगठन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की हर विधानसभा में सभा कराने की रणनीति तैयार की है, जिसका शुभारंभ बस्तर से होना तय माना जा रहा है। प्रदेश में अंतिम मतदान सात मई को होगा। ऐसे में करीब 50 दिनों का समय है। एक दिन में दो से तीन विधानसभाओं में मुख्यमंत्री की सभाएं कराने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश के मंत्रियों रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल समेत अन्य मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की सभाएं भी होंगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा सक्रिय हो गई है।