लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, गरीब महिलाओं को देंगे एक लाख सालाना
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में जिस चुनावी घोषणापत्र के साथ उतरने जा रही है वो पार्टी के पांच ‘न्याय' और 25 ‘गारंटी' की घोषणा पर आधारित होगा. पार्टी का कहना है कि यह दस्तावेज उसके लिए ‘न्याय पत्र' है जिसे वह ‘घर-घर गारंटी' के मंत्र के साथ देश के हर मतदाता तक पहुंचाने का प्रयास करेगी. कांग्रेस कार्य समिति ने इस घोषणापत्र के मसौदे पर साढ़े तीन घंटे की चर्चा के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसे मंजूर करने और जारी करने की तिथि निर्धारित करने के लिए अधिकृत किया. केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने हर महिला को प्रतिमाह 8333 रुपये देने का वादा किया है। इस संबंध में कांग्रेस ने महिलाओं के लिये महालक्ष्मी योजना लागू करने का वायदा किया है। जिससे हर महिला को 1 लाख रुपये हर साल देने की गारंटी है। कांग्रेस का मानना है कि देश की उन्नति तभी संभव है जब आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाया जाये। इसलिये कांग्रेस ने मातृशक्ति को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने का बीडा उठाया है। कांग्रेस ने युवाओं के लिए रोजगार गारंटी का एलान करने के बाद अब आधी आबादी और किसानों को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने महिलाओं के लिए नारी न्याय के तहत पांच गारंटी की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी हर महीने महिलाओं को एक हजार दे रही है जबकि कांग्रेस हर महीने 8333 रुपये देने का वादा किया है। कांग्रेस के यूपीए सरकार ने रोजगार को कानूनी अधिकार देने के लिये मनरेगा कानून बनाया था। हर मजदूर को न्यूनतम 150 दिवस कार्य मजदूरी मिलने का कानूनी अधिकार दिया है। अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 रुपये करने की गारंटी देती है। इससे देश के मजदूरों की आर्थिक बदहाली दूर होगी और उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा।
उन्होंने कहा कि आज देश का किसान अपने फसल की कीमत के लिये संघर्ष कर रहा। उसे अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिये आंदोलन करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों का दमन किया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने संसद में कानून बनायेगी और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करेगी। आज देश की बेरोजगारी दर सर्वोच्च स्तर पर है। कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने के लिये युवाओं को 5 गारंटी देती है। कांग्रेस 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। स्वरोजगार को बढ़ावा देने हर जिले 5 हजार करोड़ का स्टार्टअप को बनायेगी। पार्टी किसान न्याय गारंटी, युवा न्याय गारंटी, नारी न्याय गारंटी, श्रमिक न्याय गारंटी और हिस्सेदारी न्याय की गारंटी देने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस का 30 लाख नौकरियों का वादा
राहुल गांधी का कहना है, ‘‘हम 5 न्याय का संकल्प लेकर किसानों, युवाओं, श्रमिकों, महिलाओं और वंचितों के बीच जाएंगे और सीधे तौर पर लोगों के जीवन से जुड़े वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की गारंटियां देशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का संकल्प हैं.''