छत्तीसगढ़ में लौटा सुशासन, विष्णुदेव साय सरकार के 100 दिन पूरे - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में लौटा सुशासन, विष्णुदेव साय सरकार के 100 दिन पूरे

केदार कश्यप बोले- 100 दिन में पूरी हुई मोदी की गारंटी, सभी सीटें जीतेगी भाजपा


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 100 दिनों में पूरी की सभी प्रमुख गारंटी, चहुंओर फैली समृद्धि और खुशहाली। उन्होंने आगे लिखा कि मेरे प्यारे प्रदेशवासियों, जय जोहार, जय छत्तीसगढ़, आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज हमारी सरकार ने सुशासन के सौ दिन पूरे कर लिए हैं। इन सौ दिनों में हमने चुनाव के पहले जो प्रमुख गारंटी जनता को दी थी, उसे सरकार बनने के बाद तत्काल अमल पर लाना शुरू किया और सर्वप्रथम प्रदेश के 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की राशि जारी करते हुए गांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, आदिवासी, कर्मचारी सबका ध्यान रखा और सबकी उम्मीदों का मान रखते हुए प्रमुख गारंटियों को पूरा किया।

मंत्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन लौट आया है, यूं तो किसी भी सरकार के मूल्याकंन के लिए 100 दिन का समय काफी नहीं होता लेकिन साय सरकार के यह सौ दिन छत्तीसगढ़ में विश्वास की पुर्नबहाली, सुशासन के पुनरोदय के रहे हैं। जनता जर्नादन के आर्शीवाद से कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ कर प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। 13 दिसम्बर 2023 को हमारी सरकार ने शपथ ली थी और विष्णुदेव साय की सरकार ने मात्र 100 दिनों के कार्यकाल में सफलता और विश्वास के इतने कीर्तिमान रचे हैं जितना पूरे पांच वर्ष में भी कांग्रेस की सरकार नहीं कर पायी। कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटिया दी थी, केवल बारह हफ्ते के रिकॉर्ड समय में उनमें से अधिकांश बड़ी गारंटिया पूरी कर ली गयी हैं। हमारी भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, महिलाओं व युवाओं के हित में बड़े फैसले लिये हैं और अल्प समय में जनता से किये वादों को पूरा करने में भाजपा सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।

इधर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, कांग्रेस ने अपने कृत्यों से जनता के साथ वादाखिलाफी का जो संकट पैदा किया था, बीजेपी सरकार ने उसे दूर किया है, इससे जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो गारंटियां दी थी, उसे मात्र बारह हफ्ते के रिकॉर्ड समय में उनमें से अधिकतर बड़ी गारंटियां पूरी हो चुकी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads