महतारी वंदन योजना के लिए केवाईसी जरूरी - CGKIRAN

महतारी वंदन योजना के लिए केवाईसी जरूरी

 


छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में जा चुकी है. इस बीच एमसीबी के जनकपुर के स्टेट बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है. दरअसल, यहां बैंक कर्मी और खाताधारी महिलाएं दोनों परेशान हैं. ये महिलाएं अपने अकाउंट में केवाईसी के लिए बैंक के बाहर खड़ी हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. यहां कई महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची हैं, ताकि वो लाइन में लगकर बैंक खाते का केवाईसी करवा सके. महिलाएं महतारी वंदन योजना की राशि निकालने अपने बैंक खाते का केवाईसी करा रही है. यही कारण है कि बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है. अगर आप भी महतारी वंदन योजना की हितग्राही हैं और आपने केवाईसी नहीं कराया है तो आपको महतारी वंदन योजना के पैसे निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.

 दरअसल, छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है. साथ ही महतारी वंदन योजना की राशि निकालने के लिए बैंक में केवाईसी कराना जरूरी है. इसके लिए दूर-दराज से महिलाएं बैंक पहुंच रहीं हैं. हालांकि योजना के तहत राशि सभी पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया गया है. लाभार्थी महिलाएं जब चाहे, तब राशि निकाल सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें केवाईसी कराना होगा. जिले में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाया था. हालांकि इन महिलाओं ने केवाईसी नहीं कराया था. अब महतारी वंदन योजना की राशि के लिए ये महिलाएं बैंक जाकर केवाईसी करा रहीं हैं. यही कारण है कि बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads