बस्तर सीट पर पूर्व मंत्री लखमा के बेटे की दावेदारी से फंस गया पेंच ! - CGKIRAN

बस्तर सीट पर पूर्व मंत्री लखमा के बेटे की दावेदारी से फंस गया पेंच !


छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सीटों को लेकर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन 5 सीटों पर अब भी मंथन जारी है.  माना जा रहा है कि इन 5 सीटों पर कई बड़े दावेदार और खेमेबाजी होने की वजह से अटकी हुई है. बस्तर में मौजूदा सांसद दीपक बैज के खिलाफ पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकिट मांग रहे हैं और लॉबिंग कर रहे हैं. उन्हें कांग्रेस के ही एक प्रमुख गुट का समर्थन भी है. लिहाजा यहां मामला फंस गया है.  बस्तर की राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बदल रही है. इस सीट पर कब्जा जमाए बैठी कांग्रेस में अब दावेदारी को लेकर फिर गुटबाजी की सुगबुगाहट नजर आ रही है. सीट एक लेकिन दावेदार अनेक,  ऐसे में इस सीट से कांग्रेस की ओर से कौन हो सकता है नया चेहरा या पार्टी दीपक बैज को फिर रिपीट कर सकती है  इस बीच जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं. वहीं इस सीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी दावेदारी ठोकी है. अब इन सबके बीच दोनों नेताओं ने मुलाकात की है. मुलाकात के बाद अब सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि, दोनों में से कोई एक नेता मान गया है. हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.

मिली जानकारी के अनुसार कवासी लखमा पीसीसी चीफ से मिलने उनके घर पहुंचे थे. सियासी गिलयारों में चर्चा है कि कवासी लखमा चाहते हैं कि बस्तर से उनके बेटे को सांसद का टिकट मिल जाए. इसके लिए लखमा ने AICC में अपने बेटे की दावेदारी पेश की है और इसी सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में जीतकर आए दीपक बैज ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. अब देखना यह है की पार्टी किसे टिकट देती है.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस को दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के रणनीतियों पर चर्चा की है. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा, इस बार हम सब और अधिक मजबूत से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और न्याय की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने में अवश्य सफल होंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads