पीएम मोदी ने IIT भिलाई के स्थायी परिसर का ऑनलाइन लोकार्पण किया, सीएम साव भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्थायी परिसर का ऑनलाइन माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दुर्ग के सांसद विजय बघेल, आईआईटी के अधिशासी मंडल के अध्यक्ष के वेंकटरमण और निदेशक आईआईटी प्रोफेसर राजीव प्रकाश मौजूद रहे।
2018 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कवर्धा और कुरुद में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया। अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी। इसके निर्माण का कार्य आठ जुलाई 2020 को शुरू हुआ था।
400 एकड़ में फैला है आईआईटी भिलाई का परिसर
उन्होंने बताया कि आईआईटी भिलाई का परिसर 400 एकड़ में फैला है। प्रारंभिक रूप से इसके निर्माण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1090 करोड़ 18 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। परिसर में लेक्चर हॉल, संगोष्ठी कक्ष, कक्षाएं आदि बनाये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भिलाई आईआईटी में निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गए हैं।
कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। जम्मू से प्रधानमंत्री ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं।