संकट में सुक्खू सरकार! कांग्रेस विधायकों की बैठक, राज्यपाल से मिलेंगे जयराम - CGKIRAN

संकट में सुक्खू सरकार! कांग्रेस विधायकों की बैठक, राज्यपाल से मिलेंगे जयराम


राज्यसभा चुनाव में हार के बाद हिमाचल की कांग्रेस सरकार संकट में है. बीजेपी आज विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है. हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. कांग्रेस के 6 बागी, 3 निर्दलियों ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया और इस तरह कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए. राज्य में बढ़ी हलचल के बीच कांग्रेस ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है.

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली. भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के जाने-माने चेहरे अभिषेक मनु सिंघवी को हराया जिससे जाहिर तौर पर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए मंच तैयार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था लेकिन उसके बाद महाजन को ड्रॉ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक हैं. राज्य में भाजपा के 25 विधायक हैं और तीन विधायक निर्दलीय हैं.

हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को एक आश्चर्यजनक उलटफेर देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली. भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के जाने-माने चेहरे अभिषेक मनु सिंघवी को हराया जिससे जाहिर तौर पर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए मंच तैयार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था लेकिन उसके बाद महाजन को ड्रॉ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक हैं. राज्य में भाजपा के 25 विधायक हैं और तीन विधायक निर्दलीय हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads