बंद हो सकती है राजीव युवा मितान क्लब योजना, सरकार ने दिए संकेत - CGKIRAN

बंद हो सकती है राजीव युवा मितान क्लब योजना, सरकार ने दिए संकेत


छत्तीसगढ़ की नई सरकार यानी बीजेपी सरकार अब अपने कार्यकाल में मोदी की गारंटी पर किए वादा को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है ​कि पिछले सरकार में लागू की गई राजीव युवा मितान क्लब योजना को बीजेपी सरकार बंद करने जा रही है। राजीव युवा मितान क्लब को बंद किए जाने को लेकर ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री चौधरी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था। कभी राजीव जी के नाम पर कभी इंदिरा जी के नाम पर योजना चला रही है। इनकी सोच और विचार कभी गांधी परिवार के बाहर जा ही नहीं सकती।   राजीव युवा मितान क्लब योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की योजना की समीक्षा करेंगे. लाभ-हानि देखेंगे  फिर विचार करेंगे.  खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने  कहा की यह योजना कांग्रेस की अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ये योजना बनाई गई थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है. हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी. बता दें की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की थी. योजना अंतर्गत प्रति तिमाही प्रति क्लब 25 हजार प्रदाय किया जा रहा था. यह राशि राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय समिति से अनुविभाग स्तरीय समिति के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर निगम आयुक्त के चालू खाते में ट्रांसफर की जाती थी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads