छत्तीसगढ़ में 22 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ में यह पहला प्रवास होगा। इस कारण भी गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में भाजपा कोई कसर न छोड़ना चाहती है। इस पर भाजपा नेताओं का विशेष ध्यान है और गृहमंत्री शाह छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट जीत का उपहार देने का वादा कर पीएम मोदी के 'भाजपा 370 से इसबार 400 पार' के नारे को सफल बनने में अपनी अहम भूमिका निभाने के तैयारी में हैं। प्रदेश की राजनीति में अपना रोल रखने वाले दूसरी पार्टी के नेताओं को भी भाजपा अपनी ओर साधने की तैयारी में है।
इस बैठक में तीन लोकसभा सीट जिसमें बस्तर, कांकेर और महासमुंद को शामिल किया गया है. इन तीनों लोकसभा सीट के दावेदारों से लेकर चुनाव प्रचार की तैयारी का जायजा गृहमंत्री के द्वारा लिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह तक इन तीनों सीट के लिए बीजेपी अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर देगी. किरण देव ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा ली जाने वाली बैठक में तीनों लोकसभा क्षेत्र से लगभग 300 से ज्यादा नेता शामिल होंगे.
मार्च में जारी कर सकती है प्रत्याशियों के नाम
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वर्तमान में बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों से पार्टी आलाकमान में उत्साह है. ऐसे में प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए अमित शाह का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ पर है. खासकर वर्तमान में जिन सीटों में कांग्रेस का कब्जा है, वहां आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम लहराने के लिए क्लस्टर की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
लोकसभा चुनाव को उम्मीद जताई जा रही है कि पूरे देश में आम चुनाव अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में होंगे, ऐसे में मार्च के पहले ही सप्ताह में बीजेपी अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. आम चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं से राय शुमारी के लिए कलस्टर स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में खुद गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौर में पहुंच रहे हैं.