मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ छत्तीसगढ़ में स्ट्राइक, छत्तीसगढ़ में यातायात के नए कानून का विरोध - CGKIRAN

मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ छत्तीसगढ़ में स्ट्राइक, छत्तीसगढ़ में यातायात के नए कानून का विरोध

 


देशभर में आज मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं और हाईवे भी जाम कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्राइवर सड़कों पर उतरे. जहां राजधनी रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं.  मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ छत्तीसगढ़ में स्ट्राइक, सरगुजा में यात्री बस सेवा ठप ! देशभर में आने वाले नए मोटर व्हीकल एक्ट नियमों के खिलाफ ड्राइवरों ने आंदोलन छेड़ दिया है. सरगुजा में भी यात्री बसों के मालिक और ड्राइवरों ने गाड़ियां बंद कर अपना विरोध जताया है.  केंद्र सरकार के ‘हिट एंड रन’ के कानून के विरोध में बस्तर में भी ट्रक यूनियन ने हल्ला बोल दिया है और इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. चालकों का कहना है कि, हिट एंड रन केस में चालक पर 10 साल कारावास और 7 लाख जुर्माना ज्यादती है. इसे वापस लिया जाए.

 जिस तरह का कानून केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा है उस कानून से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले. इधर बस एसोसिएशन, ट्रक यूनियन के इस कानून को लेकर हड़ताल करने की वजह से बस्तर में पेट्रोल की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads