महेंद्र सिंह धोनी समेत इन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी आईपीएल
इस बार का आईपीएल कई बड़े खिलाड़ियों का लास्ट आईपीएल हो सकता है. इन खिलाड़ियों में एमएस धोनी समेत कई दिग्गज शामिल है जो क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन होने के बाद सभी टीमें 10 टीमें एक बार फिर से झमाझम क्रिकेट के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि इस साल का आईपीएल सीजन मार्च तक ही शुरू हो सकता है. लेकिन इस बार कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, क्योंकि इसके बाद यह खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले साल चैपिंयन बनाने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. क्योंक धोनी अब 42 साल के हो चुके हैं. क्रिकेट गलियारों में यह चर्चा तेजी से चल रही है कि इस सीजन के बाद धोनी आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह खुद ही चेन्नई के लिए अपना विकल्प तैयार करने में जुटे हैं.
रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के शानदार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. अश्विन की उम्र भी 37 साल हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार वह अपना आखिरी सीजन खेल सकते हैं.
दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन पर उम्र हावी कभी नहीं दिखी. इस साल का आईपीएल खत्म होते-होते कार्तिक 39 साल के हो जाएंगे. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कार्तिक का भी यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. फिलहाल वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेल रहे हैं.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस साल के आईपीएल सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. वह लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने आईपीएल में कई बड़ी पारियां खेली हैं. 37 साल के हो चुके वॉर्नर आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं.