महादेव बेटिंग ऐप केस में एक और बड़ा एक्शन दीपक नेपाली गिरफ्तार - CGKIRAN

महादेव बेटिंग ऐप केस में एक और बड़ा एक्शन दीपक नेपाली गिरफ्तार


महादेव सट्टेबाजी ऐप के को-फाउंडर रवि उप्पल को दुबई में दबोचने के बाद अब इस मामले में एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। भारत के रेड कॉर्नर नोटिस के बाद यूएई के अधिकारियों ने अब दुबई से ही महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के ठिकाने पर ताला लगा दिया है। सौरभ चंद्राकर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के दो मुख्य आरोपी मालिकों में से एक है। ऐप के मास्टरमाइंड और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का दुबई में नजरबंद कर दिया है। करोड़ों के घोटालेबाज को अब जल्द भारत लाने की कार्रवाई की जल्द कर्रवाई की जा सकती है। उधर छत्‍तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इसकी लंबे समय से तलाश थी। नेपाली पर अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं।  फिलहाल दीपक नेपाली से पूछताछ जारी है। आरोपित पर अपहरण, लूट सहित राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी अपराध दर्ज है। दीपक नेपाली लंबे समय से महादेव एप से भी जुड़ा था और महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था। दीपक सिंह से महादेव सट्टा एप मामले में पूछताछ जारी है. संभावना है कि इस केस को आगे बढ़ाने के लिए कई कई अहम सुराग मिल सकते हैं. बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामला एक हाई-प्रोफाइल घोटाला है, जिसमें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म शामिल है, जो पोकर, कार्ड गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलों पर सट्टेबाजी करता है।

गौरतलब हो कि 6,000 करोड़ के इस स्कैंडल को इसी साल के अक्टूबर में इडी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में विशेष मनी लान्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम अदालत के सामने रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। दोनों कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी प्लेटफार्म के जरिए मनी लान्ड्रिंग और हवाला लेनदेन करते रहे हैं।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads