कभी मंत्रियों के पीए रहे अब बनेंगे विष्‍णुदेव सरकार में मंत्री - CGKIRAN

कभी मंत्रियों के पीए रहे अब बनेंगे विष्‍णुदेव सरकार में मंत्री


सीएम विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के गठन के लिए घोषणा की. उन्होंने 9 विधायकों के नाम एलान भी कर दिया है. इसमें रमन कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल भी हैं. जो 8 बार के विधायक है. राज्य गठन के बाद 3 बार मंत्री मंडल में रह चुके है. इस बार फिर बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री मंडल में शामिल किया गया है. वहीं दूसरा नाम जो चौकाने वाला है वो है बलौदा बाजार से टंकराम वर्मा जो पहले केदार कश्यप के पीए रह चुके है आज उन्ही के साथ मंत्री मंडल की शपथ लेंगे.

टंकराम वर्मा का राजनीतिक सफर बेहद रोचक है। दरअसल, बतौर सरकारी शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर वे पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद व वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के निज सहायक (पीए) रहे, एक दशक से ज्यादा समय तक टंकराम वर्मा उनके पीए के रूप में कार्यरत रहे। इसके बाद उन्‍होंने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के यहां पीए के तौर पर सेवाएं दीं। आखिर में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के यहां भी सेवाएं दीं। मंत्री बनने वाले टंकराम वर्मा शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए। भाजपा विधायक टंकराम वर्मा ने एलएलबी किया है। वे सबसे पहले तिल्‍दा से जिला पंचायत सदस्‍य चुने गए, फिर रायपुर जिला पंचायत में उपाध्‍यक्ष बने। टंकराम वर्मा पिछले 30 वर्षों से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। विधायक बनने से पहले वे बलौदा बाजार जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष थे।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads