छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का गठन आज होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। कुल 9 विधायक मंत्रिमंडल की शपथ लेने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन सभी 9 विधायकों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। दिल्ली के नेताओं से नाम फाइनल होने के बाद राजभवन प्रपोजल भेज दिया गया है। आज कुल 9 विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। जिसमें 4 पुराने और 5 नए विधायको को मंत्री बनाया गया। सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि नौ विधायकों को नए मंत्रिमंडल में शामिल करने के साथ शुक्रवार को कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। बहुत जल्द ही विभागों का भी बंटवारा होगा। इसके बाद एक और कैबिनेट का विस्तार होगा, जिसमें एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में मंत्री रहे हैं. रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी पहली बार के विधायक हैं. कलेक्टर रह चुके हैं, रिटायर्ड आईएएस हैं. अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी. वहीं बलौदाबाजार से विधायक टंकराम वर्मा पहली बार के विधायक हैं. रामानुजगंज से विधायक रामविचार नेताम 6 बार के विधायक हैं. रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.
मंत्रिमंडल मंत्रिमंडल विस्तार आज, 9 मंत्री लेंगे शपथ
Friday, December 22, 2023
Edit
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का गठन आज होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। कुल 9 विधायक मंत्रिमंडल की शपथ लेने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन सभी 9 विधायकों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। दिल्ली के नेताओं से नाम फाइनल होने के बाद राजभवन प्रपोजल भेज दिया गया है। आज कुल 9 विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। जिसमें 4 पुराने और 5 नए विधायको को मंत्री बनाया गया। सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि नौ विधायकों को नए मंत्रिमंडल में शामिल करने के साथ शुक्रवार को कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। बहुत जल्द ही विभागों का भी बंटवारा होगा। इसके बाद एक और कैबिनेट का विस्तार होगा, जिसमें एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में मंत्री रहे हैं. रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी पहली बार के विधायक हैं. कलेक्टर रह चुके हैं, रिटायर्ड आईएएस हैं. अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी. वहीं बलौदाबाजार से विधायक टंकराम वर्मा पहली बार के विधायक हैं. रामानुजगंज से विधायक रामविचार नेताम 6 बार के विधायक हैं. रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.
ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
बृजमोहन अग्रवाल
रामविचार नेताम
केदार कश्यप
दयालदास बघेल
लखन देवांगन
श्याम बिहारी जायसवाल
ओपी चौधरी
टंकराम वर्मा
लक्ष्मी राजवाड़े
सीएम समेत अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं
संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सीएम समेत अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं। वर्तमान में साय कैबिनेट में तीन सदस्य हैं। इसमें मुख्यमंत्री साय और दो डिप्टी सीएम क्रमश: अरुण साव और विजय शर्मा शामिल हैं, जिन्होंने राज्य में बीजेपी का सरकार बनने के बाद 13 दिसंबर को शपथ ली थी।
Previous article
Next article