भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में बेमिसाल रहा साल 2023 - CGKIRAN

भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में बेमिसाल रहा साल 2023


साल 2023 का सफर खत्म होने के कगार पर है। क्रिकेट की 22 गज की पिच पर इस साल बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने खूब धमाया मचाया और कुछ अद्भुत रिकॉर्ड। भारतीय टीम का साल 2023 का सफर शानदार रहा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते। भारतीय टीम ने सबसे पहले साल 2023 में एशिया कप का खिताब जीता। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 का टाइटल भारत भले ही नहीं जीत सका, लेकिन भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एक मामले में पीछे छोड़ दिया। साल 2023 में में 35 मैच खेलते हुए भारत ने 27 मैचों में जीत हासिल की और टीम इंडिया किसी एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा जीत के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।  इस साल भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। जिसमें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान की गई धारदार गेंदबाजी शामिल है। साल 2023 में भारतीय गेंदबाजों ने वनडे फॉर्मेट में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था। 

साल 2023 में भारत का सबसे सफल गेंदबाज

साल 2023 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए। कुलदीप यादव ने 30 मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज 25 मैचों में 44 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, मोहम्मद शमी ने 19 मैचों में 43 हासिल किए।

एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा जीत

1. ऑस्ट्रेलिया- 2003- 35 मैचों में से 30 मैचों में जीत, जबकि 5 में हार

2. भारत- 2023- 35 मैचों में से 27 मैचों में जीत, जबकि 7 मैचों में हार

3. ऑस्ट्रेलिया-1999- 37 मैचों में से 26 मैचों में जीत, जबकि 9 मैचों में हार

4. साउथ अफ्रीका-1996- 30 मैचों में से 25 मैचों में जीत, जबकि 5 मैचों में हार

5. साउथ अफ्रीका-2000- 41 मैचों में से 25 मैचों में जीत, जबकि 14 मैचों में हार

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads