सीएम साय का एक और बड़ा ऐलान भूमिहीन मजदूरों को हर साल मिलेंगे 10 हजार - CGKIRAN

सीएम साय का एक और बड़ा ऐलान भूमिहीन मजदूरों को हर साल मिलेंगे 10 हजार


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों को धान बोनस दिए जाने गारंटी आज पूरी हो गई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि 3716 करोड़ रुपए का वितरण 25 दिसंबर यानी आज के दिन को किया गया। इस दौरान सीएम साय ने कहा, हम धान खरीदी के समय को बढ़ाएंगे और किसानों के धान को खरीदेंगे. मोदी गारंटी का हर वादा आने वाले 5 साल में पूरा होगा. इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम साय ने सभा में ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीब भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए देंगे। इसके साथ ही सीएम साय ने पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने का भी ऐलान किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है. अब आयुष्मान कार्ड में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे. हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था की है. इस संदर्भ में हमने आदेश जारी कर दिया है. हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदेंगे और जरूरत पड़ने पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads