निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे ओपी चौधरी, वो प्रत्याशी जो 10 हजार से ज्यादा वोटों से चल रहे आगे
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होनी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं को बेसब्री से चुनाव के परिणामों का इंतजार है। प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रदेश में सामने आए रुझानों ने सबको चौंका दिया है शुरूआती रुझान में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। अब तक सामने आए रुझान में भाजपा को 55 सीटें और कांग्रेस को 33 सीट पर आगे हैं। वहीं 2 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे चल रही है।
प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीट में से एक रायगढ़ विधानसभा से इस वक्त भाजपा के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी 36 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। रायगढ़ में फ़िलहाल 6 राउंड की मतगणना और बची हुई है। ओपी चौधरी निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
धरसींवा सीट से कांग्रेस के लिए निराशा जबकि भाजपा के लिए हर्ष वाली खबर है। दरअसल यहाँ से भाजपा के उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुज शर्मा 17 हजार वोटों से आगे चल रहे है। यहाँ छह राउंड की काउंटिंग बाकी है।
बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.
जिन सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे है उसमें बैकुंठपुर, प्रेमनगर, रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर ग्रामीण, दुर्ग शहर, राजनांदगांव और अंतागढ़ शामिल है.
जिन सीटों में कांग्रेस के प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे है उसमेंसारंगढ़ सीट से उत्तरी गणपत जांगड़े 16 हजार 530 वोटों से आगे चल रहे है. कसडोल से संदीप साहू 15 हजार 763 वोटों से आगे चल रहे है. बिंदरानवागढ़ से जनक ध्रुव 14 हजार 109 वोटों से आगे चल रहे है. इसके अलावा डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल 11 हजार 224 वोटों से आगे चल रहे है. इसके अलावा भानुप्रतापपुर से सावित्री मनोज मंडावी 10 हजार 351 वोटों से आगे चल रही हैं.