भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T20 मैच के आज से मिलेंगे टिकट - CGKIRAN

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T20 मैच के आज से मिलेंगे टिकट


 नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 1 दिसंबर को होने वाले भारत- ऑस्ट्रेलिया टी 20 मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मैच की तैयारी शुरू है। इस वर्ष यह दूसरा मौका है, जब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट मंगलवार सुबह से इनडोर स्टेडियम में मिलेंगे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वालों को यहां से टिकट मिलेगा। वहीं सुरक्षा को लेकर यातायात कंट्रोल रूम में बैठक रखी गई है।

29 नवंबर को भारत और आस्ट्रेलिया की टीम रायपुर पहुंच जाएगी। 30 नवंबर को अभ्यास करेंगी। होटल से कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ी अभ्यास करने पहुंचेगे। इसके बाद एक दिसंबर की शाम सात बजे से टी-20 का रोमांच देखने को मिलेगा। स्टेडियम के पार्किंग में दोपहिया वाहनों से लेकर चारपहिया वाहन रखने की सुविधा होगी। इसकी जिम्मेदारीमैच की पूरी सुरक्षा का जिम्मा आइजी रतन लाल डांगी को सौंपा गया है। क्रिकेट स्टेडियम समेत आसपास के क्षेत्रों में एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। साथ ही दो आइजी, तीन डीआइजी, आठ एसपी, 16 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी और 80 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के कंधों पर सुरक्षा की कमान रहेगी। ग्रामीणों को सौंपी गई। दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और चारपहिया के लिए 30 रुपये खर्चे करने होंगे। 

शुक्रवार को पेटीएम में बुकिंग शुरू होने पर शाम तक जनरल टिकट आधे से अधिक बुक हो गए. वहीं वीआईपी गैलरी सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम की टिकट सोल्डआउट दिखा रहा था। क्रिकेटप्रेमी पेटीएम और पेटीएम इनसाडर ऐप के माध्यम से अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करा रहे है। एक परिचय पत्र से चार टिकट बुक करा सकते है। इसके अलावा छात्रों को 28 नवंबर से केवल ऑफ लाइन टिकट बेचा जाएगा। दर्शक अपने फिजिकल टिकट इंडोर स्टेडियम से ले सकेंगे।

एक आई डी कार्ड से एक छात्र को टिकट

छात्रों को केवल ऑफलाइन टिकट बेचा जाएगा। 28 नवंबर से छात्रों को इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से ये मिलने शुरू होंगे। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 1000 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की अपर लेवल में 1300 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads