भाजपा बोली- कांग्रेस के दबाव में चुनाव आयोग, कांग्रेस का पलटवार- हार का बहाना तैयार कर रही बीजेपी
पार्टी और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर अपने मतगणना एजेंट को काउंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वोटिंग के बाद जो स्थिति नजर आ रही है उससे मामला बराबरी का नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला EVM में पिछ्ले 10 दिनों से EVM में कैद है। कौन जीतेगा कौन हारेगा किसकी सरकार बनेगी यह सब कुछ 3 दिसंबर को EVM खुलने के बाद क्लियर होगा । चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी अब 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग की तैयारी में जुट गए हैं । पार्टी और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर अपने मतगणना एजेंट को काउंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वोटिंग के बाद जो स्थिति नजर आ रही है उससे मामला बराबरी का नजर आ रहा है।
रायपुर ग्रामीण की गणना सर्वाधिक 22 राउंड में होगी और सबसे कम रायपुर उत्तर में 15 राउंड में होगी । अभनपुर की 17, धरसींवा-आरंग की 18-18 और रायपुर पश्चिम में 19-19 राउंड की गणना होगी ।इस हिसाब से सबसे पहले रायपुर उत्तर और आखिरी में रायपुर ग्रामीण के नतीजे आएंगे
छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद अब कांग्रेस-भाजपा एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दबाव में कलेक्टर को हटाने के कार्रवाई हो या खुद के पाटन निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो, इसकी जांच नहीं की जा रही है। कई शिकायतों पर अब तक चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है पूर्व मंत्री चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है हर के बौखलाहट से वह अधिकारियों पर धमकाने पर उतर आए हैं। चुनाव में अगर आप हर रहे हैं, तो जनता ने आपकी लोकप्रियता उसकी उदाहरण है।
भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग में सतर्क और सचेत रहने को कहा है । उन्होंने कहा कि चुनाव की तरह काउंटिंग में भी सरकार के दबाव में कुछ अफसर गड़बड़ी कर सकते हैं । भारतीय जनता पार्टी की तरह कांग्रेस भी काउंटिंग की तैयारी में जुटी हुई है । भारतीय जनता पार्टी के काउंटिंग में भी गड़बड़ी किए जाने की आशंका पर चुटकी लेते हुए रायपुर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार का बहाना तैयार कर रही है । इस बार के चुनाव में जिस तरह से मतदाता मौन है और स्थिति बराबरी की नजर आ रही है ।