रायपुर में होगा T- 20 का महामुकाबला, भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने - CGKIRAN

रायपुर में होगा T- 20 का महामुकाबला, भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने


पहली बार वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें रायपुर में
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय टी 20 मैच खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच यह खेला जाएगा। भारत ने भले ही क्रिकेट विश्वकप विजेता का ख़िताब गंवा दिया हो,लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया की बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। जल्द ही रायपुर में दोनों टीमों के बीच भीषण मुकाबला होने वाला है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई 5 टी20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में होगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई।  छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी 29 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगी. बता दें कि स्टेडियम का लाखों का बिजली बिल नहीं भरने से वहां की बिजली कनेक्शन काट दी गई है. अस्थायी कनेक्शन और जनरेटर के भरोसे यह मैच होगा. एक दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच आयोजित है. इसके लिए एक हजार से 25,000 रुपए तक की टिकट बेची जा रही है. बता दें कि स्टेडियम का लाखों का बिजली बिल नहीं भरने से वहां की बिजली कनेक्शन काट दी गई है. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल काउंसिल (बीसीसीआई) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के चौथे मैच की मेजबानी नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को सौंपी है। यह मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अपना पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेल रही है,जबकि 26 नवंबर को दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर को गुवाहाटी. 1 दिसंबर को रायपुर में चौथा मैच होगा। इसके आलावा पांचवा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads